वि० खंड ताखा कस्बा क्षेत्र के केशोंपुर गांव के तालाब में बीते छह महीनों से रह रहे मगरमच्छ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस मगरमच्छ की मौजूदगी से गांव के लोग काफी डरे हुए थे और लगातार प्रशासन से इसे पकड़ने की मांग कर रहे थे।
तालाब में अधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ने में दिक्कतें आ रही थीं। सोमवार को वन विभाग की टीम ने विशेषज्ञों के साथ तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। यह मगरमच्छ करीब छह फीट लंबा है और संभावना जताई जा रही है कि यह बरसात के मौसम में पास की पुरहा नदी से बहकर तालाब में आ गया था।
गांव के लोगों में इस मगरमच्छ के कारण भय का माहौल था। स्थानीय लोगों ने तालाब के आसपास जाना तक बंद कर दिया था, वहीं बच्चों को भी तालाब के पास जाने से रोक दिया गया था। वन विभाग के दरोगा सुधीर कुमार ने बताया कि तालाब में पानी अधिक होने की वजह से मगरमच्छ को पहले नहीं पकड़ा जा सका था, लेकिन अब पानी कम होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इसे सुरक्षित पकड़ लिया गया।