ताखा। बिना पंजीकरण और डिग्री के अवैध रूप से संचालित फर्जी क्लीनिक पर गुरुवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। एसीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्लीनिक को सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
ऊसराहार कस्बे के भरथना मार्ग पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, तो उन्होंने संचालक से दस्तावेज मांगे। लेकिन, संचालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम को मौके से ऐसी दवाइयां और इंजेक्शन मिले, जो केवल अधिकृत मेडिकल क्लीनिक पर ही उपयोग किए जा सकते हैं।
एसीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने बताया कि उन्हें इस फर्जी क्लीनिक की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच की गई। क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिसके चलते उसे सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से इलाज करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और झोलाछाप डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा।