जसवंतनगर। नगला इंछा निवासी आरती गुप्ता पत्नी राम मोहन गुप्ता ने एसडीएम कुमार सत्यमजीत को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी 70 वर्ष पुरानी किराए की दुकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरती गुप्ता ने प्रार्थनापत्र में बताया कि अहीर टोला के कुछ नामजद लोग उनकी दुकान पर जबरन ताला डालकर बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये लोग भू-माफिया प्रवृत्ति के हैं और नगर में कई संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर चुके हैं।
पीड़िता की शिकायत पर एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुकान से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।