बसरेहर चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत पुंजा मसनाई मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी बाल-बाल बच गया।
मदनलाल पुत्र तिवारीलाल (35) और हीरालाल प्रजापति निवासी ग्राम पुरैला राजापुर थाना उसराहार दोनों इटावा मंडी में मजदूरी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। घटना के समय दोनों शाम करीब पांच बजे पुंजा मसनाई मार्ग पर मसनाई गांव के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर में ट्रालियां लोड की हुई थीं, और उसकी टक्कर के कारण ट्रैक्टर का पहिया मदनलाल के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके साथी हीरालाल को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना स्थानीय क्षेत्र में शोक का कारण बन गई है, और हादसे के कारण पूरे इलाके में भय का माहौल है।