बसरेहर थाना क्षेत्र के रिटौली गांव निवासी रामसेवक (65) नो दिसंबर की शाम खेत से लौट रहे थे, तभी बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
रामसेवक के भतीजे संतोष कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान रविवार शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। यह घटना क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।