बरालोकपुर ग्राम पंचायत मूंज के किशनपुरा में तालाब का रास्ता बंद कर दिए जाने से गांव में गंदे पानी का भराव हो गया है। ग्रामीणों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के लोग जैसे आदेश कुमार, सर्वेश कुमार, रजनीश, सुभाषचंद्र, संतोष कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव का गंदा पानी पिछले कई वर्षों से पास के तालाब में जाता था। लेकिन कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने जेसीबी से तालाब जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। जिसके कारण अब गंदा पानी सड़कों और गलियों में भर गया है।
इस गंदे पानी के कारण गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्कूली बच्चे भी इस गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियों फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
एडीओ पंचायत राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लेखपाल और सचिव के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। तालाब जाने वाले रास्ते को फिर से खोला जाए। गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए। स्वच्छता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। यह समस्या गांव के लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। यह समस्या बच्चों की शिक्षा को प्रभावित कर रही है। यह समस्या गांव की स्वच्छता को प्रभावित कर रही है।