भरथना: थाना क्षेत्र के गांव नगरिया यादवान में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित धर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तब जितेंद्र सिंह, रामदास, भानुप्रताप और तेजश्री नामक लोगों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया।
पीड़ित ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।