बढ़पुरा,इटावा। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदायन सचिव सिद्धार्थ गुप्ता नही दे पा रहे आर टी आई की रिपोर्ट जव कि शासन द्वारा किसी के द्वारा मागी गयी आर टी आई की रिपोर्ट को एक महिने में दी जानी चाहिए लेकिन ये सचिव जी छै महिने से रिपोर्ट के नाम पर सिर्फ समय देते नजर आ रहे है आखिर क्या कारण है लोग की माने तो कही न कही सचिव जी भी रिपोर्ट में फसते नजर आ रहे है इसी कारण सायद एक महिने की जगह छै महिने लगा दिए शीघ्र ही शिकायत कर्ता द्वारा डी एम इटावा से सचिन की शिकायत की जायेगी सूत्रों के अनुसार कही न कही भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई देने के कारण रिपोर्ट नहीं देपा रहे हैं।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।