वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों को अपनी बात सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक रखने का अवसर मिला, जिससे पुलिस-जन संवाद को और अधिक मजबूत बनाने में सहायता मिली।

