शहर के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परंपराओं को और समृद्ध करने के उद्देश्य से आज कुल हिन्द मुशायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मुशायरा आज रात्रि 8 बजे से नुमाइश पंडाल, इटावा में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से आए शायर अपनी शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
आयोजकों के अनुसार इस बार का कुल हिन्द मुशायरा खास होगा और अपनी बेहतरीन शायरी के माध्यम से लोगों के दिलों में बस जाएगा। मुशायरा की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव करेंगे, जबकि कार्यक्रम का संयोजन पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद द्वारा किया जा रहा है।
संयोजक फुरकान अहमद ने इटावा की जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुशायरे को सफल बनाएं और साहित्यिक विरासत को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आपसी भाईचारे, सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
कुल हिन्द मुशायरे को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और साहित्य प्रेमी इस यादगार शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

