वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। पुलिस टीमों ने आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। इटावा पुलिस द्वारा भविष्य में भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रखे जाएंगे।

