बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध में आज जन चेतना समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद बाजपेयी भी उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से समिति ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वहां हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार से सख्त कूटनीतिक और प्रशासनिक कदम उठाने की मांग की।

शरद बाजपेयी ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हो रही घटनाएं मानवाधिकारों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पीड़ित हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाए। जन चेतना समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

