उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई की पैलेटिव मेडिसिन यूनिट द्वारा एडवांस्ड इन्फ्यूजन मैनेजमेंट (AIM) विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का 22–23 दिसंबर 2025 को सफल समापन हुआ। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के इतिहास में इंट्रावेनस (IV) इन्फ्यूजन प्रबंधन पर केंद्रित अपनी तरह की पहली संगठित एवं व्यापक पहल रही।

कार्यशाला के दौरान नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियनों एवं इंटर्न्स को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुरक्षित, मानकीकृत तथा पेशेंट-सेंट्रिक इन्फ्यूजन प्रैक्टिसेस का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य इन्फ्यूजन से जुड़ी जटिलताओं को कम करना, रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा उपचार की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।
समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तकनीकी दक्षता के साथ मानवीय संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था की जरूरत बताया।

कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह तथा आयोजन सचिव डॉ. हिमांशु प्रिंस ने बताया कि यह कार्यशाला यूपीयूएमएस में सुरक्षित, मानक-आधारित एवं गुणवत्ता-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

