इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 18 दिसम्बर को प्रसिद्ध लोक गायक सुरेश कुशवाह अपनी लोक गायन प्रस्तुति के साथ इटावा आ रहे हैं। उनके आगमन से प्रदर्शनी महोत्सव में सांस्कृतिक रंग और उत्साह और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
इस लोक संगीत कार्यक्रम के संयोजक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, इटावा हैं। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
आयोजकों के अनुसार, लोक गायक सुरेश कुशवाह अपनी मधुर व लोकप्रिय लोक गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है, जिससे इटावा प्रदर्शनी महोत्सव की रौनक और भी बढ़ेगी।

