चौधरी कृष्ण गोपाल स्मारक संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 17 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि जाग्रत करना तथा शास्त्रीय ज्ञान को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के संयोजक हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। श्लोक पाठ के माध्यम से प्रतिभागी अपनी स्मरण शक्ति, उच्चारण शुद्धता एवं भावाभिव्यक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में संस्कृत प्रेमियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

