माननीय कुलपति महोदय ने आज अस्पताल परिसर में संचालित लॉन्ड्री व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल संचालन में उपयोग हो रहे वस्त्रों की स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं रखरखाव की विस्तार से जानकारी ली तथा व्यवस्था को और अधिक सुचारु, प्रभावी और मानकों के अनुरूप बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कुलपति महोदय ने कहा कि स्वच्छ एवं सुरक्षित वस्त्र व्यवस्था अस्पताल की संक्रमण नियंत्रण नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे मरीजों को बेहतर और सुरक्षित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। उन्होंने लॉन्ड्री संचालन में गुणवत्ता, समयबद्धता और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मरीज़ हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

