DPS इटावा के प्री-प्राइमरी विंग में आज का दिन विशेष रहा, जहाँ नन्हे-मुन्नों ने ‘ग्रैटिट्यूड एक्टिविटी’ के माध्यम से आभार व्यक्त करने की सुंदर परंपरा को जीवंत बनाया। आभार के बीज बोते हुए, बच्चों ने खुशी और उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे ‘थैंक यू’ कार्ड बनाए। वहीं ग्रैटिट्यूड सर्कल टाइम में उन्होंने बताया कि वे अपने जीवन में किन-किन लोगों के प्रति और किस बात के लिए आभारी हैं। टीचर्स, प्रिंसिपल मैम, एडमिन स्टाफ, आया दीदी, गार्ड, बस ड्राइवर, हेल्पर्स और माली—सभी स्कूल सदस्यों के प्रति बच्चों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें कार्ड भेंट किए।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में दया, सम्मान और कृतज्ञता जैसे सकारात्मक मूल्यों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ग्रैटिट्यूड डे का यह छोटा सा आयोजन बच्चों के हृदय में जीवनभर के लिए धन्यवाद, सम्मान और संवेदनशीलता के बीज बोकर गया।


