लखनऊ स्थित AKTU द्वारा घोषित एमबीए 2nd सेमेस्टर के परिणामों में सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (SMGI) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गर्व से ऊँचा किया है। परिणाम जारी होने के बाद कैंपस में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

संस्थान के अनुसार, इस वर्ष विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अध्ययन के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से बधाइयाँ दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

एमबीए 2nd सेमेस्टर – शीर्ष प्रदर्शनकर्ता: प्रिया कुमारी – 75%, अमन यादव – 71.75%, अभिषेक मिश्रा – 70.75%, महेंद्र कश्यप – 69.90%, श्वेता अग्रवाल – 69.31%
संस्थान प्रशासन ने सभी छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। SMGI परिवार ने सभी टॉपर्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल करियर और निरंतर सफलता की शुभकामनाएँ दी हैं।

