बकेवर:- नगर लखना के कालिका देवी मंदिर पर शनिवार को सुबह स ही देबी भक्तों का हुजुम कानपुर, कानपुर देहात,मैनपुरी, औरैया, इटावा के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचकर मां की पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा व बच्चों के मुंडन संस्कार कराये। इसके साथ ही दिन भर सहालग में पूजा अर्चना का कार्य चलता रहा।
इसके अलाबा दिन भर लखना बाईपास तिराहे पर वाहनों का जमावड़ा लगा होने के चलते जाम की स्थित बनी रही। वहीं मंदिर परिसर में भी देबी भक्तों का भारी हुजूम होने के चलते भीड़ देखने को मिली। पूजा अर्चना से पूर्व देबी भक्तों के द्वारा प्राचीन तालाब सब्जी मंडी में जाकर स्नान व जल आचमन किया गया इसके बाद पूजा अर्चना की गयी।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक व लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार व उपनिरीक्षक शोभित प्रजापति व हैड कान्सेबिल सुरेन्द्र सिंह व महिला आरक्षियों के द्वारा महिलाओं को चोर उचक्कों से सावधान रहने की हिदायत देते नजर आये।

