भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर “जिला योजना बैठक” का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर संगठन को और सशक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य है।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक उपस्थित रहे।

