समाजवादी पार्टी कार्यालय इटावा में जिला महासचिव वीरू भदौरिया का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और वीरू भदौरिया को दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरू भदौरिया पार्टी के समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो हमेशा समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में लगे रहते हैं। कार्यालय में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ अपने नेता का स्वागत किया।

इस मौके पर सपा नेताओं ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।

