उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्यों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) पर एक प्रायोगिक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति दक्ष बनाना रहा। प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व डॉ. मनोज कुमार, डॉ. जय बृजेश सिंह, डॉ. हिमांशु प्रिंस और डॉ. प्रज्जल ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान प्रतिभागियों को हृदयगति रुकने की पहचान, उच्च गुणवत्ता वाली सीपीआर तकनीक, एईडी (AED) के सही उपयोग और मैनिकिन पर व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों के लिए तैयार किया गया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी.के. दुबे ने चिकित्सकों को आवश्यक जीवन रक्षक कौशलों से सशक्त बनाने के लिए विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और मजबूत बनाते हैं।