माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के दूरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) सैफई अस्पताल की सीमाओं से परे स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के अपने मिशन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
इसी क्रम में 15 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर सुदीति ग्लोबल एकेडमी, इटावा में एक आउटरीच कैम्प आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रोफेसर डॉ. विश्वनाथ सिंह यादव ने हाथ धोने के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ हाथ संक्रमण से बचाव की पहली और सबसे प्रभावी कवच हैं। सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार ने विद्यार्थियों के समक्ष हाथ धोने की सही तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया।
जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. जागृति अग्रवाल और डॉ. दीपिका ने विद्यार्थियों को हाथ धोने के सही चरणों का अभ्यास कराया तथा उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा के बुनियादी उपायों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए “रोकथाम इलाज से बेहतर है” के संदेश को आत्मसात किया।