बी.आर.सी. परिसर, सैफई में दिव्यांगजन हेतु ब्लॉक स्तरीय सहज अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह केन्द्र दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस अध्ययन केन्द्र के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बेहतर शिक्षण वातावरण एवं आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।