दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आज विकास भवन इटावा में निःशुल्क सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति और स्वच्छ ईंधन का अधिकार दिलाया है। उन्होंने सरकार की इस पहल को गरीब परिवारों के जीवन में “खुशहाली की ज्योति” बताया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी पात्र परिवारों तक उज्ज्वला योजना के लाभ समय पर पहुँचें।
विकास भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएँ उपस्थित रहीं और दीपावली के इस अवसर पर निःशुल्क सिलेंडर पाकर उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।