जनपद इटावा की ग्राम पंचायत निलोई (जसवंतनगर) में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु नवनिर्मित अध्ययन केंद्र (लाइब्रेरी) का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अध्ययन केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों और युवाओं के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री और अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा, जिससे वे अपने भविष्य को नई दिशा दे सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अध्ययन केंद्र का उपयोग करें और शिक्षा के प्रसार में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सामान्य ज्ञान की दिशा में सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।