सदर विधानसभा क्षेत्र के बसरेहर स्थित लोकनाथपुर में राम कुमार त्रिवेदी द्वारा आयोजित धनुष यज्ञ, लक्ष्मण-परशुराम संवाद एवं राम विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी की आरती कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंच पर धार्मिक कथा और प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। जिलाध्यक्ष ने आयोजन समिति को इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी और इसे सामाजिक एकता व सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला आयोजन बताया।