सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने जुलाई 2025 में हुए परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान की गौरवशाली शैक्षणिक परंपरा को बरकरार रखा।
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा घोषित परिणाम में इस वर्ष भी संस्थान का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। निदेशक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
इस परीक्षा में अनुप्रिया ने सर्वाधिक 80.8% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृप्ति शाक्य 76.5% के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि पलक यादव ने 74.8% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया। भूमि ने चतुर्थ और चारू यादव ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर एसएमजीआई इटावा के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने निदेशक, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का मानक स्थापित किया है और भविष्य में भी इसे बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया।