पुलिस विभाग में लंबी और समर्पित सेवा देने के बाद आज दो उपनिरीक्षक ने अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें स्मृति चिन्ह, घड़ी, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर वे निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
सेवानिवृत्ति समारोह एक भावपूर्ण अवसर रहा, जिसमें सभी ने इन अधिकारियों के समर्पण और पुलिस विभाग में उनके योगदान को सम्मानित किया।