महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कोतवाली चौराहा स्थित ‘खादी भवन’ में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने खादी से बने उत्पाद खरीदे और इस जन-आंदोलन को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खादी अब केवल कपड़ा नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन चुकी है। यह पहल लाखों ग्रामीणों, कारीगरों और महिलाओं को रोज़गार, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण से जोड़ रही है।
इस अवसर पर खादी भवन के अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और उन्होंने इस प्रयास का स्वागत करते हुए खादी के महत्व पर प्रकाश डाला।