स्वर्गीय राजीव यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव सोमवार को इटावा पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान इटावा के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल यादव भी मौजूद रहे।
शिवपाल सिंह यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि राजीव यादव का निधन समाज और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल यादव ने भी परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।