सर्जरी विभाग, यूपीUMS सैफई द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता एवं विश्वविद्यालय भ्रमण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। श्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज, छिमारा हैंवरा की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एस.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. सोनिया विश्वकर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़े अंधविश्वासों से दूर रहने और स्वच्छता का पालन करने का संदेश दिया।
इसके अलावा, डॉ. रामलखन वर्मा ने छात्राओं को सर्जरी लैब और ट्रॉमा सेंटर का भ्रमण कराते हुए उन्हें आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से अवगत कराया।
विद्यालय प्रबंधन और छात्राओं ने कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह और पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्राओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विश्वविद्यालय के कार्यों से भी परिचित कराया।