आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, इटावा द्वारा जीएसटी दर कम होने के उपलक्ष्य में मार्केट नौरंगाबाद से वलराम सिंह चौराहे तक व्यापारीजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया (MLA) भी उपस्थित रहीं। उन्होंने जीएसटी के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए स्टीकर भी लगाए। व्यापारी साथियों ने विधायक सरिता भदौरिया का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित कर बधाई दी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारिक समुदाय ने सरकार के जीएसटी दर में कटौती के निर्णय को सराहा और इसे व्यापार एवं उपभोक्ता हित में सकारात्मक कदम बताया।