“सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत भर्थना विधानसभा के चकरनगर ब्लॉक के राजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर में आने वाले मरीजों की सुविधा सुनिश्चित की और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।