उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूमएस) में शुक्रवार को यूरो-ऑन्कोलॉजी क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस नई सुविधा के माध्यम से गुर्दे, मूत्राशय, प्रोस्टेट, अंडकोष एवं लिंग कैंसर से पीड़ित मरीजों को अब विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि क्लिनिक में कैंसर की शीघ्र पहचान से लेकर समग्र उपचार, परामर्श और देखभाल तक की सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे दी जाएँगी। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को बाहर बड़े शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और क्षेत्रीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध होगी।
यूपीयूमएस प्रशासन ने कहा कि यह क्लिनिक संस्थान की कैंसर उपचार सेवाओं को और मजबूत करेगा तथा कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। अब मरीजों को सैफई में ही मिलेगी आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में उपचार की सुविधा।