आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का जन्मदिन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और लोग उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी शुभकामना संदेशों की बाढ़ सी आ गई है।