लखना/बकेवर:- विकासखंड महेवा के कस्बा लखना के समीप ग्राम मड़ौली में भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित सात दिवसीय बौद्ध एवं बाबा साहब जीवन गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मानुयायियों, ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ 14 सितंबर से प्रारंभ हुआ व कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को होगा।
इस दौरान वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के करुणा, शांति और समता के संदेश के साथ-साथ बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के दौर में इन विचारों को आत्मसात कर ही समाज में समरसता, भाईचारा और सामाजिक न्याय की स्थापना की जा सकती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, बुद्ध अनुयायियों, समाजसेवियों की उपस्थिति ने आयोजन को प्रेरणादायक और सार्थक बनाया।