भाजपा नेता अंशुल दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद इटावा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से इटावा के डीएम चौराहा पर लगी भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को बदलवाने और आसपास की दीवारों पर लिखी गई कविताओं को सही कराए जाने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया।
अंशुल दुबे ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रतिमा और कविताएं क्षेत्र की गौरवशाली पहचान हैं, जिन्हें सही स्वरूप में संरक्षित किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री से इस संबंध में सकारात्मक पहल की अपेक्षा जताई गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने भी इटावा जनपद के विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इटावा के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।