अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सदर विधानसभा के कुनैरा स्थित मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों संग पहुंचे और भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
भंडारे में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धार्मिक माहौल में प्रसाद ग्रहण किया और अनंत चतुर्दशी के महत्व पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता और आस्था की शक्ति और भी प्रगाढ़ होती है।
कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल में भजनों का आयोजन हुआ और लोगों ने श्रद्धा भाव से भागीदारी निभाई। स्थानीय नागरिकों ने जिलाध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति को सराहते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।