वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का सघन निरीक्षण किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने संबंधित बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान बैंक के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कार्यशीलता तथा रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने निर्देशित किया कि बैंक परिसरों एवं आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की उपस्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए, जिससे किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
यह अभियान जनपद में बैंकिंग गतिविधियों को सुरक्षित बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।