इटावा :चौपला मूंज हज़रत हाजी हुसैनी पीर बाबा के उर्स मौके पर नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती हाजी शमीम मियां, सदारत हाजी अज़ीम वारसी ने की। मुख्य अतिथि फरहान शकील अशरफी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी, निजामत रौनक अशरफी इटावी ने की। नातिया मुशायरे का आगाज तिलावत ए कुरान ए पाक से हाफिज कैफ रज़ा ने किया सैय्यद हाशिम नाईमी ने कहा अपने हैं सभी इन के कोई गैर नहीं है इन को किसी बशर कोई बैर नहीं है आये हो अकीदत से तो पायोगे मुरादें इस दर पे ज़रा देर है अनधेर नही है। नदीम अहमद एड ने कहा शिरक ओ विदत का तुम ने गाना नहीं छोड़ा मीलाद ए नबी हम ने मनाना नहीं छोड़ा। हादी हसन ने कहा क्या हसीन रुतबा है हाजी पीर बाबा का रूप क्या सलोना है हाजी पीर बाबा का। रौनक अशरफी इटावी ने कहा न आग पानी न मिटटी हवा का कब्जा है हमारे दिल पे रसूले ख़ुदा का कब्जा है। राशिद कादरी, हाफिज कैफ रज़ा, सोहेल वारसी, जुनैद हसमती ने कलाम पेश किए। सूफी मुख्तार, सूफी शाकिर शमीमी, सगीर खां, अखलाक खां, मोहसिन खान, जावेद खान, जाहिद खान, आमिर खान, असलम खान, साहिबे आलम ने आये हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया। हाशिम मिर्जा, इमरान बैग, नौशाद सिद्दीकी, सलमान, जाहिद आदि मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।