Monday, May 5, 2025

बीएससी छात्रा की आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी निलंबित एसएसपी ने की कार्रवाई

Share This

 इटावा : बीएससी की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद को लाइन हाजिर कर दिया है। छात्रा के परिजनों और हिंदूवादी संगठनों के आरोपों के बाद एसएसपी संजय कुमार ने यह फैसला लिया।

क्या है पूरा मामला

बीएससी की छात्रा ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। मामले में उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि एक युवक रिजवान ने उसे धर्मांतरण के लिए धमकाया था। साथ ही, परिवार ने थाना प्रभारी मंसूर अहमद पर आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रा के पिता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। मामला तभी सुर्खियों में आया जब छात्रा के शव को लेकर परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया।

विश्व हिंदू परिषद ने उठाई मांग

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष अमित दीक्षित ने थाना प्रभारी मंसूर अहमद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने आरोपी रिजवान के साथ मिलकर मामले को दबाने की कोशिश की। विहिप के दबाव के बाद एसएसपी संजय कुमार ने मंसूर अहमद को हटाने का निर्णय लिया।

एसएसपी ने जांच के आदेश दिए

एसएसपी संजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम सुबोध गौतम को थाना प्रभारी मंसूर अहमद के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही, छात्रा की मौत के बाद ही आरोपी रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स