साम्हों। भरथना रोड पर रेलवे पावर हाउस के सामने बुधवार देर शाम एक बाइक पर सवार युवक और दो बच्चों को पीछे से आ रहे लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान ग्राम पाली खुर्द, नगला काली निवासी शिवमंगल, अमन और कन्हैया के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार युवक अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लोडर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।