बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह ताखा गांव के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी होने की सूचना यूपीडा को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी और अस्पताल पहुंचने से पहले कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थी। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि जिस स्थान पर महिला घायल अवस्था में मिली, वहां प्रयागराज जाने वाली बसें रुकती हैं। संभावना जताई जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से महिला घायल हो गई होगी।