कई वर्षों से जर्जर पड़ी निवाड़ीकला-नगला मोतीराम सड़क को आखिरकार बीते वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तैयार किया गया था। सड़क का निर्माण कार्य 30 अप्रैल 2022 को शुरू हुआ था और चार जनवरी 2024 को यह काम पूरा हुआ। सड़क की कुल लंबाई पांच किमी थी और निर्माण पर चार करोड़ 23 लाख रुपये खर्च किए गए थे। सड़क के बन जाने से 25 से अधिक गांवों के लोगों को बड़ी सहूलियत मिली थी।
सड़क बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और अब यहां गड्ढे और दरारें आनी शुरू हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है, जिस कारण एक साल में ही सड़क की हालत खराब हो गई है।
सड़क के दोनों और फुटपाथ भी नहीं बनाए गए हैं, जिससे दो वाहनों के आमने-सामने आने पर परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग इस मुद्दे पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं और अधिकारियों से जल्द ही सही मुआवजे और मरम्मत की मांग कर रहे हैं।