पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने इंस्टाग्राम पर भगवान राम और सीता माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।
यह मामला सोशल मीडिया सेल इटावा की निगरानी में सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की लोकेशन थाना बसरेहर क्षेत्र में ट्रेस की गई। 7 फरवरी को थाना बसरेहर पुलिस ने बनकटी पुलिया के पास से दोपहर 1:45 बजे चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान त्रिवेन्द्र कुमार, गुलशन कुमार, अंकेश कुमार और निगम बाबू के रूप में हुई है। ये सभी ग्राम नगला कालियान के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका फॉरेंसिक जांच के लिए उपयोग किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।