जसवंतनगर। कस्बे में बुधवार को एक दो वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली, जो अपना नाम बताने में असमर्थ थी। बच्ची को सड़क पर अकेले भटकता देख हिमांशु नामक व्यक्ति ने तुरंत थाने में सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र मिश्रा ने बच्ची को सुरक्षित थाना परिसर लाया और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बच्ची के पिता हैदर अली से संपर्क किया। परिजनों की पुष्टि के बाद बच्ची को पिता को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की कि अगर कोई भी बच्चा लावारिस स्थिति में मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि जल्द से जल्द परिजनों से मिलाया जा सके।