ऊसराहार: बुधवार रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 134 कुदरैल के समीप एक बाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। घायल व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय चुन्नीलाल निवासी जयपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चुन्नीलाल अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गए। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद यूपीडा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएससी भेजा।
घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और उसे उचित इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।