कस्बे के जनता कॉलेज बकेवर के प्रबंध समिति के सचिव अरविंद मिश्रा के घर में हुई चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। चोर केवल चांदी के दो सिक्के और पीतल के तीन बर्तन ही चुराने में सफल रहे, जिससे चोरी में कुछ हजार रुपये का ही सामान गायब हुआ।
प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने बताया कि वे आंख का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे, इसलिए उन्होंने अपने सभी कीमती सामान और जेवरात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक के लॉकर में रख दिए थे। इसके बावजूद चोर उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।
इस वारदात के बाद थाना प्रभारी बकेवर, भूपेंद्र सिंह राठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई है, जो चोरों के सुराग लगाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।