भरथना। कस्वा क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर स्थित मां अंबे पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक के साथ मिलकर तुलसी पूजन और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाने से हुई।
विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, जिसे क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व का मुख्य संदेश एक-दूसरे से प्रेम करना, बड़ों, माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना, खुशी बांटना और जरूरतमंदों की मदद करना है।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राएं क्रिसमस की थीम पर आधारित विभिन्न पोशाकों में सज-धज कर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया और बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।
कार्यक्रम में डायरेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, सिद्धांत सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, भुवनेश कुमार, सुषमा रावत, जया त्रिपाठी, साक्षी पोरवाल, मानसी गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, रीता परिहार, विशाखा तोमर और बसंती शाक्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ इस पर्व का आनंद लिया और उन्हें अच्छे संस्कारों के महत्व को समझाया। बच्चों ने अपने उत्साह और ऊर्जा से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और क्रिसमस की खुशियां साझा कीं।

